डीएम व एसपी ने सक्सेना चौराहे पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बिना हेलमेट व सीट बेल्ट पहने लोगों को किया जागरूक
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं सड़क पर उतरे। दोनों अधिकारियों ने जनपद के सक्सेना चौक पर एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स के साथ दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंडबिल का वितरण किया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज लोगों को एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स के माध्यम से यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट बांध कर न चलने वाले लोगों को पहले चरण में समझाया बुझाया जा रहा है।फूल देकर जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद यातायात पुलिस कड़ाई से यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस कड़ी में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध भी अभियान संचालित किया जा रहा है। अवैध टैक्सी स्टैंडों को हटाकर उन्हें स्थान चिन्हित कर वैध रूप से चलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार रोड के किनारे सड़क अतिक्रमण कर रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को स्थान चिन्हित कर व्यवस्थित रूप से चलवाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील